Recently, telecom companies increased their tariff plan prices by 40 to 50%. The tariff plans of Airtel, Vodafone-Idea, Reliance Jio were increased. Prepaid recharge plans for users of these telecom companies became more expensive than before. The company increased the tariff plan as a reason for the continuing losses, but the state-run telecom company BSNL has not made any such announcement so far. State-run telecom company BSNL has not yet announced any increase in the prices of its plans. BSNL is now giving tough competition to companies like Airtel, Reliance Jio, Vodafone-Idea with its old plans. BSNL still has many unlimited plans in its portfolio.
हाल ही में टेलिकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में 40 से 50% तक की बढ़ोतरी कर दी। एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की गई। इन टेलिकॉम कंपनियों के यूजर्स के लिए प्रीपेड रिचार्ज प्लान पहले से महंगे हो गए। कंपनी ने लगातार हो रहे घाटे को वजह बताकर टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की, लेकिन सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अब तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। लगातार घाटे में चल रही सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अब तक अपने प्लान्स की कीमतों में इजाफे को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। BSNL अब अपने पुराने प्लान्स से Airtel, Reliance Jio, Vodafone-Idea जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है। बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में अब भी कई अनलिमिटेड प्लान्स है,
#Jio #Airtel #BSNL